नागरिक स्वर्ण आभूषण तारण पर ऋण

Source : NSBGwalior Hindi    Date : 07-Sep-2019
|

 
(स) अल्पावधि आभूषण ऋण –
• आभूषणों की शुद्धता का 70 प्रतिशत ऋण – शुद्ध 10 ग्राम स्वर्ण पर बैंक द्वारा निर्धारित वर्तमान दर से या वर्तमान बाजार मुल्य का 70 प्रतिशत जो कम हो ।
• ऋण अवधि 12 माह. तत्पश्चात् एकमुश्त अदायगी, कोई मासिक किश्त नही.
• ऋण राशि सीमा अधिकतम रुपये 2 लाख तक तत्काल.
• प्रतिदिन ऋण वितरण .
• घटते शेष पर ब्याज की वसूली.
(ब) मध्यावधि आभूषण ऋण –
• आभूषणों की शुद्धता का 70 प्रतिशत ऋण – शुद्ध 10 ग्राम स्वर्ण पर बैंक द्वारा निर्धारित वर्तमान दर से या वर्तमान बाजार मूल्य का 70 प्रतिशत जो भी कम हो ।
• ऋण राशि सीमा अधिकतम रुपये 5 लाख तक तत्काल.
• प्रतिदिन ऋण वितरण
• अवधि अधिकतम 60 माह. ऋण की मासिक किश्तों मे अदायगी.
• घटते शेष पर ब्याज की वसूली
(स) स्वर्ण आभूषण तारण पर अधिविकर्ष सुविधा(व्यापार हेतु)-
• आभूषणों की शुद्धता का 70 प्रतिशत ऋण - शुद्ध 10 ग्राम स्वर्ण पर बैंक द्वारा निर्धारित वर्तमान दर से या वर्तमान बाजार मूल्य का 70 प्रतिशत जो भी कम हो ।
• ऋण राशि सीमा अधिकतम रुपये 10 लाख तक .
• प्रतिदिन ऋण वितरण
• ओ. डी. सुविधा की अविध 1 वर्ष होगी. 01 वर्ष बाद सुविधा का नवीनीकरण करवाना होगा ।
• ऋण अदायगी हेतु कोई मासिक किश्त नहीं । केवल ब्याज की मासिक अदायगी करनी होगी .
• घटते शेष पर ब्याज की वसूली